बाल दिवस पर ‘‘बाल मेला’’ का आयोजन



रेणुकूट, 14 नवम्बर। बाल दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में ‘‘बाल मेला’’ का आयोजन किया गया। हिण्डाल्को के मुखिया सतीश एन० जाजू ने विद्यालय के प्राचार्य ए० एस० गंगवार व उपप्राचार्या शेर्ली वाज़ की उपस्थिति में फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। चाचा नेहरू को याद करते हुए श्री जाजू ने बच्चों को बाल दिवस की बधाईयां दी।

उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यालय की गणना आदित्य बिड़ला समूह के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में किए जाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य व समस्त गुरुजनों को बधाई दी। मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल पर बच्चों की खूब भीड़ रही जबकि बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तशील्प की प्रदर्शनी मेले का प्रमुख आकर्षण रहा। बच्चों ने विभिन्न मनोरंजक खेलकूद व झूले का आनंद उठाया तथा ‘मिक्की माउस’ के परिधान में मेले में उपस्थित बच्चों से भी विद्यार्थियों ने खूब मजे किए व बजते संगीत की धुनों पर बच्चे और बड़े सभी थिरकते नज़र आये। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी मेले का खूब आनंद उठाया। मेले की सफलता में विद्यालय प्रबंधन व सभी सहकर्मियों का योगदान रहा।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News