बीएचयू : मरीजों के लिए बनेगा 500 कमरों का विश्रामालय



वाराणसी, 18 दिसम्बर 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सरसुन्दरलाल चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए देश की ख्याति प्राप्त पावर ट्रॉसमीशन कम्पनी पावरग्रिड कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लि• द्वारा 500 कमरोें का विश्रामालय बनेगा। कम्पनी के विशेषज्ञों ने इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक सर्वेक्षण कर लिया है।

सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो• विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि चिकित्सालय में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नेपाल तक के लाखों गरीब मरीज आते हैं। प्रो• मिश्रा ने बताया कि रेल राज्यमंत्री एवं गाजीपुर के सांसद तथा बीएचयू के पुरातन छात्र मनोज सिन्हा की पहल पर कुलपति प्रो• राकेश भटनागर व रेक्टर प्रो• वी• के• शुक्ला के निर्देशन में यह विश्रामालय मूर्तरूप लेगा। इस दिशा में कम्पनी के विशेषज्ञों से चर्चा हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बीएचयू में आने वाले गरीब मरीजों के लिए भुवालका धर्मशाला व विश्राम कुटीर के साथ-साथ ट्रामा सेन्टर में आश्रय निर्मित है। इस अनुकरणीय पहल से मरीजों को काफी राहत होगी। 500 कमरों वाला बहुमंजिला विश्रामालय फिलहाल विश्राम कुटीर के बगल में स्थित स्थान पर तैयार होना प्रस्तावित है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News