वायुसेना के गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट में 33वां वार्षिक दिवस समारोह



नई दिल्ली, 04 नवम्बर 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

सुब्रोतो पार्क स्थित वायुसेना गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट ने 'रसतरंगिणी’ विषय पर 3 नवंबर 2018 को अपना 33वां वार्षिक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विशिष्ठ सेवा पदक, भारतीय वायुसेना में एयर ऑफिसर- इनचार्ज एडमिशिट्रेशन, एयर मार्शल पी• पी• बापट और उनकी पत्नी स्मिता बापट ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर एयर कमोडोर एम• मोहनता, वायु सेना स्कूल की प्रिंसिपल डायरेक्टर स्कूल एडवेंचर एंड स्पोर्टस एंड चैयरमेन मेनेजिंग कमेटी बंदिता, विंग कमांडर मधु सेंगर, कार्यकारी निदेशक और प्रधानाचार्य पूनम एस• रामपाल भी उपस्थित थी।

स्कूल के हेड बॉय एरिक चोपड़ा ने अपना स्वागत संबोधन दिया। 'दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर के आहवान के साथ प्रार्थना का आयोजन किया गया। समाज में प्रचलित बुराइयों को समाप्त करने के लिए शांति और सद्भाव की अपील के साथ 'एकयत्न' के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तृति दी। प्रधानाचार्य पूनम एस• रामपाल और छात्रों द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। स्कूल की उपलब्धियों और प्रगति पर भी शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान यह गौरव का एक क्षण था जब अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए तीनों विंगो के उपलब्धिकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर एक अद्भुत नायक, मार्गदर्शक और उद्धारकर्ता भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका 'रसतरंगिणी’ की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ साथ उनके जीवन पर आधारित रंगोली और चित्रों को भी सजाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए कर्मचारियों और 350 से अधिक छात्रों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन स्कूल हेड गर्ल शैफाली अरोड़ा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News