उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को केन्द्रीय सहायता देने के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक



नई दिल्ली, 12 सितम्बर 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2017-2018 के दौरान रवि मौसम के सूखे द्वारा प्रभावित उत्तर प्रदेश तथा 2017 के दौरान कीटों के हमले और चक्रवात से प्रभावित महाराष्ट्र को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता प्रदान करने के विषय पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, गृह सचिव राजीव गाबा सहित गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और नीति आयोग के आला अधिकारी उपस्थित थे।

समिति ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से उत्तर प्रदेश को 157.30 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र को 60.76 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दे दी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News