कन्नूर हवाई अड्डे को सितंबर तक पूरी तरह परिचालनगत बनाने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे - सुरेश प्रभु



24 जून 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि कन्नूर हवाई अड्डे को इस वर्ष के सितंबर तक पूरी तरह परिचालनगत बनाने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात करने के बाद सुरेश प्रभु ने भारत के विमान पत्तन प्राधिकरण एवं मंत्रालय के अन्य अधिकारियों को कन्नूर हवाई अड्डे को विदेशी एयरलाइंस के लिए ठहराव (प्वाइंट ऑफ कॉल) स्थल बनाने के लिए सभी संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से कन्नूर हवाई अड्डे से विदेशी एयरलाइंस के लिए परिचालन तथा कन्नूर हवाई अड्डे से और अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मंजूरी देने का आग्रह किया।

सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार केरल में हवाई संपर्क उपलब्ध कराने, जिंसों का विकास करने, बुनियादी ढांचे का सृजन करने तथा सामुद्रिक क्षेत्र और पर्यटन का विकास करने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि हम केरल को लॉजिस्ट्क्सि के लिए हब बनाने पर भी काम कर रहे हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News