सखी केंद्र द्वारा बृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



---एस• के• मणि, कानपुर, 23 जून 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एनसीडी सेल एवं सखी केन्द्र द्वारा अम्बेडकर पार्क ग्वालटोली में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीडी टीम में डा• मेहरोज अख्तर, डा• एस• के• निगम, डा• चिरंजीवी प्रसाद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मे निधि बाजपेयी व वंदना, मानसिक स्वास्थ्य टीम में सुनील कुमार पाठक, युवानी अग्निहोत्री, अंंखड प्रताप सिंह, पवन कुमार, एनसीडी क्लीनिक में रीना, सुधीर, पुष्पेन्द्र सिंह, सखी केंद्र प्रभारी संजय शर्मा, भारती चतुर्वेदी, मिथलेश, काजल ने शिविर में आये मरीजों का परीक्षण किया।

शिविर मे 483 रोगियों का परीक्षण करके दवायें दी गयी। 128 रोगियों का रक्तचाप परीक्षण एवं 135 का रक्त शर्करा परीक्षण किया गया। 28 लोगोंं का रक्तचाप सामान्य से अधिक पाया गया, 38 रोगी मानसिक रूप से ग्रसित पाये गये, 72 लोगों को तम्बाकू से मुक्त होने की सलाह दी गयी। वहीं संदीप द्वारा मानसिक रोगियों को इलाज के लिये उर्सला अस्पताल बुलाया गया। मरीजों को औषधि वितरण उर्सला एवं काशीराम अस्पताल द्वारा किया गया। सखी केन्द्र प्रभारी सुभाषनी चतुर्वेदी द्वारा रोगियों और डाक्टरों के सहयोग की सराहना की गयी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News