राष्‍ट्रपति 22 मार्च को वायु सैनिकों को सम्‍मानित करेंगे



हलवाड़ा, 15 मार्च 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 मार्च, 2018 को वायु सेना के हलवाड़ा स्‍टेशन पर आयोजित एक समारोह में वायु सैनिकों को राष्‍ट्र‍पति के प्रतिष्ठित स्‍टैंडर्ड और कलर्स से सम्‍मानित करेंगे। पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल सी• हरि कुमार ने वायु सेना स्‍टेशन हलवाड़ा में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

एयर मार्शल सी• हरि कुमार ने बताया कि राष्‍ट्रपति और सशस्‍त्र सेना के सर्वोच्‍च कमांडर रामनाथ कोविंद 51 स्‍क्‍वॉड्रन को राष्‍ट्रपति के प्रतिष्ठित स्‍टैंडर्ड और भारतीय वायु सेना की 230 सिग्‍नल यूनिट को कलर से सम्‍मानित करेंगे। 51 स्‍क्‍वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्‍टन सतीश एस• पवार प्रेजीडेंड्स स्‍टैंडर्ड और 230 सिग्‍नल यूनिट के स्‍टेशन कमांडर ग्रुप कैप्‍टन एस• के• त्रिपाठी एक शानदार समारोह में राष्‍ट्रपति से प्रेजीडेंड्स कलर ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति भारतीय वायु सेना के 51 स्‍क्‍वॉड्रन और 230 सिग्‍नल यूनिट का प्रथम दिवस आवरण जारी करेंगे।

राष्‍ट्रपति का स्‍टैंडर्ड और कलर पुरस्‍कार किसी सशस्‍त्र सैनिक इकाई के लिए सर्वोच्‍च सैनिक सम्‍मान है। पुरस्‍कार के लिए चयन शांति और युद्ध के दौरान स्‍क्‍वॉड्रन के प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है। चुनी हुई यूनिटों को पिछले 25 वर्ष में उनके द्वारा दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए सम्‍मानित किया जाता है। यह पुरस्‍कार शांति और युद्ध के दौरान यूनिट की संचालन उत्‍कृष्‍टता, समर्पण और उसके प्रमाणित योगदान की स्‍वीकृति है।

प्रतिष्ठित समारोह में वायु सेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेन्‍द्र सिंह धनोवा और एयर मार्शल सी• हरि कुमार के अलावा वरिष्‍ठ रक्षा अधिकारी शामिल होंगे। पंजाब के राज्‍यपाल, मुख्‍यमंत्री और अन्‍य वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारी भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News